रुबीना राजेश और रियाज की कहानी रुबीना ट्रेन से सफर कर रही थी तभी राजेश ने उसके साथ... Fakharpur News

रूबीना का रिजर्वेशन जिस बोगी में था उसमें लगभग 

फ़ोटो साभार फेसबुक

सभी लड़के ही थे टॉयलेट जाने के बहाने रुबिना पूरी बोगी घूम आई थी मुश्किल से दो या तीन औरतें होंगी

मन अनजाने भय से काँप सा गया पहली बार अकेली सफर कर रही थी इसलिये पहले से ही घबराई हुई थी अतः खुद को सहज रखने के लिए चुपचाप अपनी
सीट पर मैगज़ीन निकाल कर पढ़ने लगी नवयुवकों का झुंड जो शायद किसी कैम्प जा रहे थे के हँसी मजाक चुटकुले उसके हिम्मत को और भी तोड़ रहे थे

रूबिना के भय और घबराहट के बीच अनचाही सी रात धीरे धीरे उतरने लगा सहसा सामने के सीट पर बैठे लड़के ने कहा हेलो  मैं रियाज और आप

भय से पीली पड़ चुकी रुबिना ने कहा जी मैं...

कोई बात नहीं नाम मत बताइये

वैसे कहाँ जा रहीं हैं आप


रुबिना ने धीरे से कहा इलाहबाद


क्या इलाहाबाद वो तो मेरा नानी घर है इस रिश्ते से तो आप मेरी बहन लगीं खुश होते हुए रियाज ने कहा और फिर इलाहाबाद की अनगिनत बातें बताता रहा कि उसके नाना जी काफी नामी व्यक्ति हैं उसके दोनों मामा सेना के उच्च अधिकारी हैं और ढेरों नई पुरानी बातें

रुबिना भी धीरे धीरे सामान्य हो उसके बातों में रूचि लेती रही
रुबिना रात भर रियाज जैसे भाई के महफूज़ साए के ख्याल से सोती रही

सुबह रुबिना ने कहा लीजिये मेरा पता रख लीजिए कभी नानी घर आइये तो जरुर मिलने आइयेगा

कौन सा नानी घर बहन वो तो मैंने आपको डरते देखा तो झूठ मूठ के रिश्ते गढ़ता रहा मैं तो पहले कभी इलाहबाद आया ही नहीं

क्या... चौंक उठी रुबीना


बहन ऐसा नहीं है कि सभी लड़के बुरे ही होते हैं
कि किसी अकेली लड़की को देखा नहीं कि उस पर गिद्ध की तरह टूट पड़ें हम में ही तो पिता और भाई भी होते हैं

कह कर प्यार से उसके सर पर हाथ रख मुस्कुरा उठा रियाज


रुबिना रियाज को देखती रही जैसे कि कोई अपना भाई उससे विदा ले रहा हो रुबिना की आँखें गीली हो चुकी थी

तभी जाते जाते रियाज़ ने रुबीना से कहा और हा बहन मेरा नाम रियाज़ नही राजेश है

काश इस संसार मे सब ऐसे हो जाये न कोई अत्याचार न व्यभिचार भय मुक्त समाज का स्वरूप हमारा देश हमारा प्रदेश हमारा शहर हमारा गांव
जहाँ सभी बहन बेटियों,खुली हवा में सांस ले सकें
निर्भय होकर कहीं भी कभी भी आ जा सके जहाँ पर कोई एक दूसरे का मददगार हो

इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें

साभार अज्ञात

आप हमसे Facebook Twitter Instagram YouTube Google Plus पर भी जुड़ सकते हैं

Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

Post a Comment

Previous Post Next Post