यूपी पुलिस का फिर आया शर्मनाक चहरा सामने खुले आम दे रही मुस्लिमो को भद्दी भद्दी गालियां सोशल मीडिया पर Fakharpur News

यूपी पुलिस का फिर आया शर्मनाक चहरा सामने सोशल मीडिया पर पुलिस कर्मी दे रहा मुस्लिमो को भद्दी भद्दी गालियां

                     
फ़ोटो स्क्रीनशॉट लिया गया


उत्तर प्रदेश पुलिस को तत्काल मानसिक इलाज़ की जरूरत है यह जो सत्ता का नशा दिखा कर आम नागरिक को परेसान करना खासकर एक विशेष समुदाय को यूपी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर गली देना यह स्पष्ट करता है की ड्यूटी पर मुस्लिम समुदाय के साथ किस तरह का रवैया अपनाया जाता होगा


इन जनाब का परिचय कराता हूँ इनका नाम प्रदीप सिंह है उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर सिपाही का काम करते हैं इन्होंने पत्रिका उत्तर प्रदेश के फेसबुक पेज पर जिला बहराईच फखरपुर के रहने वाले गुड्डू अंसारी की टिप्पणी पर जो टिप्पणी की ही बहुत शर्मनाक है

गुड्डू अंसारी की टिपणी



गुड्डू अंसारी ने लिखा लखनऊ में मारे गए विवेक तिवारी के समर्थन में एक टिप्पणी की  "अच्छा तो अब लोग दूसरी प्लानिंग से मारे जाएंगे"

पुलिस कर्मी प्रदीप की टिपणी



इस पर पुलिस कर्मी प्रदीप सिंह ने बहुत ही शर्मनाक टिप्पणी की प्रदीप ने लिखा "तुम्हारी बहन चो***न का प्लान है कुत्ते साले"

प्रदीप सिंह को जवाब देते हुवे फुरकान एस खान ने लिखा 


Pardeep Singh तुम्हारी मानसिक स्थिति ठीक नही है अपना इलाज तत्काल कराइये कहीं अच्छे हॉस्पिटल में यह जो सत्ता का नशा है ज्यादा दिन नही चलता है पुलिस सर्विस करके इस तरह की शर्मनाक हरकत ठीक नही है आरएसएस की शाखा से निकले हो अभी अभी तुम


अब आप ज्यादा किया लिखना है इनके ऊपर आप खुद ही स्क्रीनशॉट देख ले बाकी जो प्रदेश में हो रहा है खुले आम आप देख ही रहे हैं जहां आम जनता को बिना कासुर के ही गोली मार दी जाती हो वहां ऐसी अभद्रतापूर्ण टिप्पणी पर क्या लिखना है

साभार फुरकान एस खान 






आप हमसे Facebook Twitter Instagram YouTube Google Plus पर भी जुड़ सकते हैं

Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

Post a Comment

Previous Post Next Post