नाबालिग लड़का. नाबालिग लड़की. अगवा करके गाज़ियाबाद के मदरसे में रेप - The Fakharpur City

अगर लगे कि बात सही है तो शेयर करो हर जगह

कठुआ उन्नाव के बलात्कार कांड और भाजपा नेताओं के फंसे होने से सरकार और सिस्टम  सिस्टम इसलिए कि सरकार के कहने पर ही सारा काला पीला किया जा रहा है सरकार और BJP गिरी हुई थी उसे इसकी काट चाहिए थी जो उसे मिल नहीं रही सासाराम का मुद्दा था वह भी फेक निकला और सत्यता कुछ और थी उसके बाद बहुत सारे मुद्दे तलाश किए गए नहीं मिला गाजियाबाद दिल्ली के गाजियाबाद का इसमें भी सरकार की और BJP की मंशा साफ दिख रही है कि


उन्हें इंसाफ नहीं चाहिए उन्हें बस कठुआ और उन्नाव का काट चाहिए ताकि वह अपनी पार्टी के नेताओं का बचाव कर सकें और फर्जी राष्ट्रवाद दिखा सकें इनके धरना प्रदर्शन और कैंडल मार्च से जाहिर होता है कि यह सजा नहीं देना चाहते इंसाफ नहीं करना चाहते हैं सत्ता इनकी सब कुछ इनका यह माँग किससे कर रहे हैं चाइना जापान अमेरिका इंग्लैंड तुर्की से यह मक्कारी किस लिए सरकार तुम्हारी है निष्पक्ष जांच करो कातिल को सजा दो यहां कोई तिरंगा यात्रा नहीं निकालेगा और ना कोई मुस्लिम जागरण मंच बलात्कारियों के समर्थन में आएगा और ना नेताओं की तरह रंडी रोना कोई रोयेगा और ना बहाने तलाश किए जाएंगे बलात्कारी हैं बीच चौराहे पर गोली मारो मक्कारी की हद होती है

आसिफा उन्नव गीता सूरत ऐटा सबका इंसाफ करो

नाबालिग लड़का. नाबालिग लड़की. अगवा करके गाज़ियाबाद के मदरसे में रेप. पुलिस ने धरपकड़ की और लड़के को पकड़ कर कानून के हिसाब से सुधारगृह भेज दिया
ना किसी ने झंडा लेकर लड़के का समर्थन किया


 ना किसी ने कानूनी कार्रवाई में अड़ंगा लगाया. ना किसी ने पीड़ित परिवार को अब तक धमकी दी. ना किसी ने हिंदू-मुस्लिम एंगल निकालकर सरकार को कोसा लेकिन बीजेपी नेता कहां माननेवाले थे. उन्हें कठुआ की कोई तो काट ढूंढनी ही है जहां अपनी शर्मिंदगी का बोझ बराबर कर सकें कल मोर्चा लेकर निकल पड़े. सुना है इंसाफ मांग रहे थे अभी तक मालूम करना बाकी है किससे? क्योंकि प्रदेश और केंद्र दोनों जगह इंसाफ करने की स्थिति में तो खुद ही हैं. यहां तक कि कठुआ में भी (साभार नितिन ठाकुर)

आप हमसे Facebook Twitter Instagram YouTube Google Plus पर भी जुड़ सकते हैं
Furkan S Khan

Read tech news and tricks & download all types themes of blogger wordpress admin panel, and many more facebook twitter instagram youtube

Post a Comment

Previous Post Next Post