फखरपुर में बेकसूर मुस्लिमों पर पुलिस और सत्ताधारियों का कहर मौलाना सरवर कासमी ने बहराईच पुलिस अधीक्षक को खत लिखकर तबादले की कि मांग ~ Fakharpur City

फखरपुर में बेकसूर मुस्लिमों पर पुलिस और सत्ताधारियों का कहर 
फ़ोटो मौलाना सरवर कासमी जी की फेसबुक प्रोफइल से 

राष्ट्रीय उलमा कौंसिल के बहराईच जिला अध्यक्ष मौलाना सरवर कासमी ने बहराईच पुलिस अधीक्षक को खत लिखकर फखरपुर थाना प्रभारी के तबादले की मांग की है उन्होंने अरोफ लगाया है की फखरपुर छेत्र में निवास करने वाले कुछ क्षदम देशभक्त एक साजिश के तहेत सांप्रदायिक सुर में सत्ता की हनक दिखाते हुए उक्त छेत्र में निवास करने वाले सीधे साधे मुस्लिम परिवारों को निशाना बनाकर उनको मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं तथा इसमे स्थानीय थाने के पुलिस कर्मचारीगण भी इन दबंग लोगों का साथ दे रहे हैं

मौलाना सरवर कासमी ने आगे लिखा छोटे छोटे मामूली मामलों को लेकर आये दिन अल्पसंख्यक मुस्लिम परिवार को नाबालिग एवं बालिग बच्चो के विरुद्ध संगीन धाराओं में फर्जी मुकदमा पंजीकृत करके उनके घरों में जबरन घुस कर उनको प्रताड़ित किया जा रहा है । ऐसा प्रतीत होता है स्थानीय थानों पर कानून व्यवस्था से दूर हट कर एक राजनीतिक पार्टी विशेस के कार्यकर्ताओं के आदेश पर समस्त कार्य सम्पन्न हो रहे हैं 

गैरतलब है दिनांक 29/07/2018 को दिन में करीब 11:00 बजे श्रीमती अनवरी बेगम का पुत्र भुल्लन आयु करीब 17 वर्ष जो फखरपुर जीप स्टैंड के पास जा रहा था की स्थानीय निवासी प्रदीप पांडेय का नाबालिग पुत्र गलत दिसा में मोटरसाइकिल चलकर आया और भुल्लन को टक्कर मार दी जिससे भुल्लन काफी चोटिल हो गया स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुच कर मामले को रफा दफा करा दिया लेकिन रंजिश रखते हुवे सत्ता की हनक दिखाते हुए प्रदीप पांडेय ने उल्टे स्थानीय थाना फखरपुर की पुलिस को अपने साथ मिलाते हुए  अनवरी बेगम के पुत्र को पुलिस कस्टडी में लेकर उसकी पिटाई भी करवाई और उसपे कई फर्जी मुकदमा दर्ज कर अब उसे जेल भेजना चाहते हैं

इसी को लेकर राष्ट्रीय उलमा कौंसिल के बहराईच जिला अध्यक्ष मौलाना सरवर कासमी ने तीन पेज का खत लिखकर बहराईच पुलिस अधीक्षक को सौपा है और फखरपुर थाना प्रभारी के तबादले की भी मांग की है 

आप को बता दे मौलाना सरवर कासमी तब चर्चा में आई थे जब फखरपुर स्तिथि गांव तातेहरा में मूर्ति विर्सजन के दौरान मुस्लिमों के तमाम घर जला दिए गए थे जिसमें एक 7 साल की बच्ची की जिन्दा जलकर मौत हो गए थी तब मौलाना सरवर कासमी ने अहम भूमिका निभाई थी सड़क पर उतारकर प्रदर्शन क्या था दंगगइयो को जेल भेजने के लिए

नीचे पढ़े पूरा मामला खत में 
फ़ोटो मौलाना सरवर कासमी जी की फेसबुक प्रोफइल से


फ़ोटो मौलाना सरवर कासमी जी की फेसबुक प्रोफइल से


फ़ोटो मौलाना सरवर कासमी जी की फेसबुक प्रोफइल से

सोशल एक्टिविटीज फुरकान एस खान ने भी दुःख जताया है


बहुत शर्मनाक बात है यह प्रदीप पांडेय भाई आप से ऐसी उम्मीद नही थी सदियों का साथ रहा है हमारा और आप का और तमाम मुस्लिमों...
Posted by Furkan S Khan on Thursday, July 5, 2018
आप हमसे Facebook Twitter Instagram YouTube Google Plus पर भी जुड़ सकते हैं
Furkan S Khan

Read tech news and tricks & download all types themes of blogger wordpress admin panel, and many more facebook twitter instagram youtube

Post a Comment

Previous Post Next Post