फलस्तीन को मदद के लिए सऊदी अरब ने दिया 40 मिलियन डॉलर, कहा- ‘देता रहूंगा साथ Saudi Arabia - The Fakharpur City

फलस्तीन को मदद के लिए सऊदी अरब ने दिया 40 मिलियन डॉलर, कहा- ‘देता रहूंगा साथ


सऊदी विकास फण्ड ने पीए बजट के समर्थन में फिलीस्तीनी अथॉरिटी (पीए) वित्त मंत्रालय को 40 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है


मिडिल ईस्ट मॉनिटर की खबरों के अनुसार अरब लीग के स्थायी सऊदी प्रतिनिधि ने कहा कि “इस भुगतान में फरवरी और मार्च 2018 के लिए आरक्षित राज्य की बकाया राशि शामिल है – जो की प्रत्येक महीने के लिए 20 मिलियन डॉलर है। सऊदी अरब पीए बजट में $ 20m मासिक भुगतान करता है

अरब लीग के राज्य के प्रतिनिधि ने कहा की उनका देश लगातार राजनीतिक, आर्थिक और मानवीय आधार पर फिलीस्तीनी का समर्थन करेगा


इससे पहले भी सऊदी अरब फिलिस्तीनियों की मदद के लिए समय-समय पर सहायता राशि भेजता आया है, क्योंकि फिलिस्तीनियों पर इसरायली जुर्म से हर कोई वाकिफ है। हर रोज अलग-अलग प्रकार से फिलिस्तीनियों के साथ छेड़-छाड़ करता है



पिछले कुछ दिनों से फिलिस्तीनियों का विरोध प्रदर्शन गाजा पट्टी पर जारी है, जिसमे अभी तक 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी और कई हजार घायल हो गए। फिलिस्तीनी विरोद प्रदर्शकों पर खुले आम गोली चलाने पर इजराइल की विश्व भर में निंदा हो रही है (साभार सियासत हिंदी)

आप हमसे Facebook Twitter Instagram YouTube पर भी जुड़ सकते है
Furkan S Khan

Read tech news and tricks & download all types themes of blogger wordpress admin panel, and many more facebook twitter instagram youtube

Post a Comment

Previous Post Next Post