फखरपुर में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया दासवी मोहर्रम
फखरपुर में इस बार सबसे खूबसूरत ताजिया फिदा चूड़ी वाले कि रही ताजिया की जियारत करने वाले जायरीनों को फिदा चूड़ी वाले कि ताजिया काफी पसंद आई
फ़ोटो फखरपुर मोहर्रम की रईस पहलवान मौलाना सरवर कासमी और अन्य |
फखरपुर में हर साल की तरह इस साल भी धूम धाम से मोहर्रम की दसवीं मनाई गयी लेकिन इस साल सारा मामला किरकिरा हो गया आंधी तूफान बारिश की वजह से मजमा बहुत ही जल्दी कर्बला पहुच गया ⇱
फखरपुर में इस बार सबसे खूबसूरत ताजिया फिदा चूड़ी वाले कि रही ताजिया की जियारत करने वाले जायरीनों को फिदा चूड़ी वाले कि ताजिया काफी पसंद आई
===Fakharpur.co.in ने फखरपुर के युवाओं से बात चीत की युवाओ का कहना है हर साल ज्यादा इस बार भीड़ थी लेकिन बारिश तूफान की वजह से बहुत जल्दी कर्बला जाना पड़ा ===
फ़ोटो फखरपुर के युवा मोहर्रम की की तस्वीर |
- फखरपुर में ईद उल फितर से भी ज्यादा महत्वपूर्ण मोहर्रम माना जाता है यहां हजारों की संख्या में लोग रोड़ पर ताजिया लेकर निकलते हैं फखरपुर रोड़ से होते हुवे सिराजपुर मोहोइ बाबा तहाँ र० अले के आस्ताने से होते हुवे गौहड़ी जाते हैं फिर वहां से शाम को कर्बला जाते हैं ताजिया दफन करने
=== गौरतलब है मुस्लिम समुदाय का सबसे ग़म भरा === तेहवार मोहर्रम है हजरत हुसैन के बलिदान को याद करके मुस्लिम समुदाय अपने सिर और जिस्म पर चाकू से वार करते हैं और या हसन हुसैन के नारे लगाते हैं