Video थाना क्षेत्र फखरपुर से साठे सेमरी गांव टेरवा महतं के युवक की सऊदी अरब में हार्ट अटैक से हुवी मौत ~Fakharpur City


Video थाना क्षेत्र फखरपुर से साठे सेमरी गांव टेरवा महतं के युवक की सऊदी अरब में हार्ट अटैक से हुवी मौत


सऊदी अरब भारतीय दूतावास के अनुसार सऊदी अरब के राज्य तबूक में दिनक 20/07/2018 को एक भारतीय नागरिक स्वर्गीय मुबारक अली की हार्ट अटैक से मृत हो गयी है जिसकी पासपोर्ट संख्या S3100370 Iqama संख्या 2448682662 है
मृत मुबारक़ अली 


गैरतलब है जिला बहराईच थाना क्षेत्र फखरपुर सेमरी के रहने वाले मुबारक़ अली पिछले 10 साल से सऊदी अरब में घर खाता की गाड़ी चलाते थे पिछले जुमा को अचानक हार्ट अटैक  आया उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका काफी इलाज के बाद मौत हो गयी
भारतीय दूतावास का स्टेटमेंट


इस मामले की जानकारी हासिल करने के लिए Fakharpur.co.in ने स्वर्गीय मुबारक अली के रिस्तेदार Md Nadeem Ali से संपर्क किया उन्होंने कहा कानूनी कार्यवाही पूरी हो चुकी है आज स्वर्गीय मुबारक अली के घर वालो की सहमति से सऊदी रीति रिवाज के अनुसार तबूक के हाईल में अंतिम संस्कार किया जाएगा
मुबारक़ अली के घर वालो का स्टेटमेंट


आप को बता दे स्वर्गीय मुबारक अली के छह बच्चे हैं तीन लड़के अभी छोटे हैं तथा तीन लड़की बड़ी है और कोई उनके यहां कमाने वाला नही है घर में मातम का माहौल छाया हुआ है
आप हमसे Facebook Twitter Instagram YouTube Google Plus पर भी जुड़ सकते हैं
Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

Post a Comment

Previous Post Next Post