जरवल ब्लॉक प्रमुख नूर हुसैन की सड़क दुर्घटना में हुवी मौत ~ Fakharpur City

जरवल ब्लॉक प्रमुख नूर हुसैन की सड़क दुर्घटना में हुवी मौत
फ़ोटो साभार फेसबुक

जिला बहराईच कैसरगंज विधानसभा छेत्र से सबके हरदिल अजीज कहे जाने वाले सपा नेता जरवल ब्लॉक प्रमुख नूर हुसैन का आज 23 जुलाई को सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई
फ़ोटो साभार फेसबुक

सूत्रों के अनुसार आज जरवल ब्लॉक प्रमुख नूर हुसैन अपने वाहन से लखनऊ जाने के लिए घर से निकले थे कि अचानक मसौली में उनकी गाड़ी रास्ते मे पंचर हो गयी नूर हुसैन ने अपनी गाड़ी वहीं छोड़ के बस से जाने का फैसला लिया जैसे ही वो बस के इंतिजार में सड़क के किनारे आई कि अचानक तेज रफ्तार से एक मैजिक गाड़ी कट मरती हुवी आई और नूर हुसैन को टक्कर मार दी जिससे उन्हें गंभीर रूप से काफी चोट लग गयी

वहां पे मौजूद स्थानीय लोगो की मदद से उन्हें उपचार के लिए बाराबंकी जिला चिकित्सालय में ले जाया गया वहां नूर हुसैन की गम्भीर हालात को देखते हुवे डॉक्टर ने लखनऊ के सहारा हस्पताल में सुपुर्द कर दिया जहां काफी देर तक उनका उपचार चला ज्यादा चोट लगने की वजह से तमाम कोशिशों के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया
फ़ोटो साभार फेसबुक

नूर हुसैन के मृत्यु की खबर जैसे ही उनके छेत्र कैसरगंज में पौहची पूरे छेत्र में गम का माहौल बन गया सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले काफी दुःख जता रहे हैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए परत्ना कर रहे हैं

जरवल ब्लॉक प्रमुख नूर हुसैन की सड़क दुर्घटना में हुवी मौत जिला बहराईच कैसरगंज विधानसभा छेत्र से सबके हरदिल अजीज कहे...

Posted by Furkan S Khan on Monday, July 23, 2018
 फुरकान एस खान

आप हमसे Facebook Twitter Instagram YouTube Google Plus पर भी जुड़ सकते हैं
Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

Post a Comment

Previous Post Next Post