क्राइम रिपोर्ट बहराईच

दहेज हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


आज दिनांक 29/04/2018 को जनपद बहराइच में चल रहे अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध  चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच श्री जुगल किशोर के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक श्री अजय प्रताप निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज श्री दिनेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक हुजूरपुर श्री नवीन कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में दहेज हत्या से सम्बंधित मुकदमा अपराध संख्या 38/18 में  वांछित दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया


गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- ननके उर्फ शत्रुघ्न प्रसाद पुत्र राजाराम
2-राधेश्याम पुत्र राजाराम
निवासीगण अल्लीपुरवा महाराज पुरवा थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच


गिरफ्तारी टीम
1-निरीक्षक श्री नवीन कुमार मिश्रा
2- चौकी इंचार्ज si श्री योगेन्द्र सिंह
3-उ0नि0 श्री अजीत तिवारी
4-आरक्षी-विकास मिश्रा, अर्पित तिवारी
5-महिला आरक्षी- प्रियंका पाण्डेय,रानीपाल


डिस्क्लेमर क्राइम बहराईच से संबंधित जितनी भी पोस्ट है वो सीधे SP बहराईच के फेसबुक पोस्ट से ली जाती है हमारा मकसद है आप को जागरूक करना अपराध से बचे अच्छे नागिरक बने और प्रसासन का साथ दे जय हिंद


आप हमसे Facebook Twitter Instagram YouTube Google Plus पर भी जुड़ सकते हैं 
Furkan S Khan

Read tech news and tricks & download all types themes of blogger wordpress admin panel, and many more facebook twitter instagram youtube

Post a Comment

Previous Post Next Post