बिग ब्रेकिंग न्यूज़ बड़ी खबर घाघरा घाट का पुल टूटने से यात्रियों की बढ़ी दिकत
खबर आरही है जरवल रोड़ से आज घाघरा नदी के पुल का स्लैप टूटने से यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पढ़
रहा है
थाना जरवल रोड द्वारा बताया गया है कि रुपईडीहा से लखनऊ जाने वाली नेशनल हाईवे घाघरा घाट पुल का स्लैप टूट जाने के कारण रास्ता ठप है लखनऊ जाने वाली सभी छोटे बड़े वाहन गोंडा फैजाबाद होकर या बहराइच से चहलारी घाट होकर लखनऊ के लिए डायवर्जन किया गया है
अगर अभी भी सरकार इसपे सख्त कदम नही उठती है तो एक दिन यात्रियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा इस पुल को पूरी तरह बंद करदेना चाहिए
आप हमें फेसबुक ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो
कर सकते हो
खबर आरही है जरवल रोड़ से आज घाघरा नदी के पुल का स्लैप टूटने से यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पढ़
रहा है
थाना जरवल रोड द्वारा बताया गया है कि रुपईडीहा से लखनऊ जाने वाली नेशनल हाईवे घाघरा घाट पुल का स्लैप टूट जाने के कारण रास्ता ठप है लखनऊ जाने वाली सभी छोटे बड़े वाहन गोंडा फैजाबाद होकर या बहराइच से चहलारी घाट होकर लखनऊ के लिए डायवर्जन किया गया है
जानकारी के लिए आप को बता दे घाघरा नदी का पुल 8 साल पहले ही डेट सपैर हो गया था फिरभी इस रास्ते पे पुल की आवेद वसूली चल रही थी हाल ही में जब रोड़ का निर्माण हुआ है तब जाके आवेद वसूली बंद हुवी है
अगर अभी भी सरकार इसपे सख्त कदम नही उठती है तो एक दिन यात्रियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा इस पुल को पूरी तरह बंद करदेना चाहिए
आप हमें फेसबुक ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो
कर सकते हो
Tags:
बहराईच