आपरेशन आत्मरक्षा के तहत एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा अभियान: तारा गर्ल्स इंटर कालेज
जिसके अन्तर्गत दिनांक 11-09-2018 को इंदिरा गाँधी स्टेडियम, महाराज सिंह इंटर कालेज, मरीमाता मंदिर, तारा गर्ल्स इंटर कालेज, किसान डिग्री कालेज, महिला पी0 जी0 कालेज, पानी टंकी स्थित कोचिंग सेंटर बहराइच के पास तथा आस पास के चौराहों पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना मंजू पाण्डेय व शेषमणि पाण्डेय प्रभारी उपनिरीक्षक एंटी रोमियो टीम म0आ0 निर्मला सैनी, अंजली वर्मा, सुषमा पाण्डेय, अंकिता सिंह, लक्ष्मी पाल, रोशनी यादव व का0 राघवेन्द्र सिंह, विनोद यादव द्वारा चेंकिग की गई
आपरेशन आत्मरक्षा के तहत महिला थाना प्रभारी मंजू पाण्डेय व प्रभारी उपनिरीक्षक एण्टी रोमियो शाखा शेषमणि पाण्डेय व टीम सदस्यों द्वारा तारा गर्ल्स इंटर कालेज में 250 छात्राओं को नारी सुरक्षा व् सशक्तिकरण से सम्बंधित योजनाओं 1090 वीमेन पॉवर हेल्प लाइन, 181 आशा ज्योति केंद्र, एंटी रोमियो स्क्वाड व् डायल 100 के बारे जानकारी देते हुए आत्मरक्षा का शारीरिक प्रशिक्षण प्रदान करते हुए जागरूक किया गया व आपरेशन आत्मरक्षा में छात्राओं ने भी उत्साह के भाग लिया
लेख साभार फेसबुक
फ़ोटो साभार फेसबुक |
जनपद बहराइच में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड जिसकी जिम्मेदारी महिला थाना प्रभारी मंजू पाण्डेय व शेषमणि पाण्डेय प्रभारी उपनिरीक्षक एण्टी रोमियो शाखा बहराइच को दी गयी है जिनके द्वारा जनपद के स्कूल कॉलेज व भीड़-भाड़ इलाके आदि स्थानों पर महिलाओं के साथ अभद्रता व अश्लील हरकत आदि करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी
जिसके अन्तर्गत दिनांक 11-09-2018 को इंदिरा गाँधी स्टेडियम, महाराज सिंह इंटर कालेज, मरीमाता मंदिर, तारा गर्ल्स इंटर कालेज, किसान डिग्री कालेज, महिला पी0 जी0 कालेज, पानी टंकी स्थित कोचिंग सेंटर बहराइच के पास तथा आस पास के चौराहों पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना मंजू पाण्डेय व शेषमणि पाण्डेय प्रभारी उपनिरीक्षक एंटी रोमियो टीम म0आ0 निर्मला सैनी, अंजली वर्मा, सुषमा पाण्डेय, अंकिता सिंह, लक्ष्मी पाल, रोशनी यादव व का0 राघवेन्द्र सिंह, विनोद यादव द्वारा चेंकिग की गई
फ़ोटो साभार फेसबुक |
आपरेशन आत्मरक्षा के तहत महिला थाना प्रभारी मंजू पाण्डेय व प्रभारी उपनिरीक्षक एण्टी रोमियो शाखा शेषमणि पाण्डेय व टीम सदस्यों द्वारा तारा गर्ल्स इंटर कालेज में 250 छात्राओं को नारी सुरक्षा व् सशक्तिकरण से सम्बंधित योजनाओं 1090 वीमेन पॉवर हेल्प लाइन, 181 आशा ज्योति केंद्र, एंटी रोमियो स्क्वाड व् डायल 100 के बारे जानकारी देते हुए आत्मरक्षा का शारीरिक प्रशिक्षण प्रदान करते हुए जागरूक किया गया व आपरेशन आत्मरक्षा में छात्राओं ने भी उत्साह के भाग लिया
लेख साभार फेसबुक